13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : 13 केंद्रों पर 11 मई को होगी कार्यालय परिचारी परीक्षा

भभुआ नगर. बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए 11 मई को एक पाली में 12 से 2:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा

भभुआ नगर. बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए 11 मई को एक पाली में 12 से 2:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 6806 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इधर, इस परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में बैठक की गयी. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि 11 मई को एक पाली में कार्यालय परिचारी पद के लिए परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक होगी. जिले में इस परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाये गये हैं. इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, गोपनीयता, समय पालन व परीक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा. साथ ही कहा परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाये, साथ ही उड़नदस्ता दल के अधिकारियों को सतर्क रहने हुए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करेंगे. तीसरी आंख से परीक्षा की होगी निगरानी जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें व सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा पर कड़ी नजर रखी जाये. परीक्षा केंद्र के भीतर और बाहर कड़ी निगरानी रखी जाये. पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के चारों ओर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया, ताकि परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे. परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले परीक्षार्थी पहुंचेंगे केंद्र पर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने परीक्षार्थियों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम डेढ़ घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचें व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि साथ लाने से परहेज करें. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे सहित सभी केंद्र अधीक्षक, दंडाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel