21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की घोषणा की, बालेश्वर से श्रीकांत जेना को टिकट

भुवनेश्वर. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को ओडिशा में नौ और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पार्टी ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं पर एक बार फिर से

भुवनेश्वर. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को ओडिशा में नौ और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पार्टी ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. कांग्रेस ने प्रतिष्ठित भुवनेश्वर संसदीय सीट के लिए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष यासिर नवाज को उम्मीदवार बनाया है. नवाज का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सांसद अपराजिता षाड़ंगी और बीजू जनता दल (बीजद) के मनमथ राउतराय से होगा. कांग्रेस ने बालेश्वर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना को भी नामित किया है. चार बार लोकसभा सदस्य रहे जेना हाल में पांच साल के अंतराल के बाद कांग्रेस में लौट आये थे. कांग्रेस ने उन्हें जनवरी 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया था. कांग्रेस से बर्खास्त होने के बाद, जेना ने सामाजिक न्याय अभियान की शुरुआत की, जो एक गैर-राजनीतिक मंच था, जो सामाजिक न्याय आंदोलन की वकालत करता था. जेना बालेश्वर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद प्रताप षाड़ंगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने भद्रक से अनंत प्रसाद सेठी और जगतसिंहपुर लोकसभा सीट से रवींद्र कुमार सेठी को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा पार्टी ने केंद्रपाड़ा से सिद्धार्थ स्वरूप दास और पुरी से सुचित्रा मोहंती को टिकट दिया है. मोहन हेंब्रम क्योंझर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे, जबकि आंचल दास जाजपुर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने ढेंकनाल लोकसभा सीट से सष्मिता बेहेरा को मैदान में उतारने का फैसला किया है. इनके साथ, पार्टी ने अब तक राज्य में लोकसभा की 21 सीट में से 17 के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कटक, संबलपुर, आस्का और मयूरभंज से पार्टी किसे टिकट देगी. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहली सूची में कुल आठ लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. इसमें बरगढ़ से संजय भोई, बलांगीर से मनोज मिश्र, कालाहांडी से द्रौपदी माझी, नवरंगपुर से भुजबल माझी, कोरापुट से सप्तगिरि उलाका, कंधमाल से अमिर चांद नायक, ब्रह्मपुर से रश्मिरंजन पटनायक और सुंदरगढ़ से जनार्दन देहुरी को टिकट मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें