रामगढ़. एदार-ए-सरिया अंसाराबाद दुर्गी में ईद मिलदुन्नवी पर जुलूस -ए मोहम्मदी को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुफ्ती अब्दुल कुद्दूस मिस्बाही ने की. बैठक में शांतिपूर्वक जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि पांच सितंबर को सुबह सात बजे से दुर्गी, मसमोहना, पीरी, बरकाकाना, चैनगड़ा, अंबाटांड़, हेहल, केलुहुवापतरा, घुटूवा, मसमोहना से जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस निकल कर गलियों से भ्रमण करते हुए दो नंबर गेट नयानगर में जायेगा. यहां सभी जुलूस का एक साथ मिलान होगा. इसके बाद नयानगर कॉलोनी के मजार रोड होते हुए एदारा-ए-सरिया अंसाराबाद दुर्गी के ईदगाह मैदान में ईद मिलदुन्नवी का जलसा होगा. बैठक का संचालन नसीम अख्तर ने किया. मौके पर हाजी अब्दुल रशीद, मौलाना कमरुद्दीन, हाफिज आरिफ, मोकीम आलम, रुस्तम अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी, नसीर अहमद, मोहम्मद इजलाल अंसारी, आफताब आलम, मोहम्मद रफीक, अब्दुल बारीक, गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद जकाउल्लाह, वली अहमद, शौकत अली, इम्तियाज अंसारी, साजिद अंसारी, मोहम्मद आजाद अंसारी, अमजद अंसारी, कैशर अली, तैय्यब अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

