Samastipur News:समस्तीपुर : एनएफआईआर के राष्ट्रीय अधिवेशन में समस्तीपुर रेल मंडल से अभिनंदन कुमार को वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया है. दिल्ली में 2, 3 एवं 4 सितम्बर को 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. इस अधिवेशन में देशभर से 15,000 से अधिक रेल कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को रखा. अधिवेशन का समापन नई कार्यकारिणी के गठन के साथ हुआ. यह उपलब्धि युवा कार्यकर्ताओं की मेहनत व समस्तीपुर मंडल के कर्मचारियों द्वारा पिछले सीक्रेट बैलेट चुनाव में जताये गये विश्वास का परिणाम है. इस अधिवेशन में समस्तीपुर मंडल से शाखा सचिव दरभंगा मदन कुमार महासेठ, शाखा सचिव नरकटियागंज रंजय यादव, चंदन कुमार, विनोद शर्मा, योगेश चौरसिया, मुकेश कुमार, विकास कुमार, हिमांशु कुमार, धीरज पाण्डेय, राजेश कुमार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

