10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो राम को लाये हैं उन्हें लाने की एनडीए नेताओं ने की अपील

फोटो- 11 कैप्सन - मंचासीन एनडीए के नेतागण. प्रतिनिधि, करजाईन एनडीए के जदयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत के पक्ष में मध्य विद्यालय करजाइन के मैदान पर शुक्रवार

फोटो- 11 कैप्सन – मंचासीन एनडीए के नेतागण. प्रतिनिधि, करजाईन एनडीए के जदयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत के पक्ष में मध्य विद्यालय करजाइन के मैदान पर शुक्रवार को जनसभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोदी व नीतीश सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि आज विश्व में भारत का डंका बज रहा है. भारत की अर्थव्यवस्था आज विश्व में पांचवें स्थान पर है. जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश एवं नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने आज घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया है. गरीबों को मुफ्त अनाज मिल रहा है. किसानों के खाते में रुपया पहुंच रहा है. विपक्षी लोगों को आरक्षण के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं. कहा कि मोदी के कार्यकाल में एक झटके में 370 हटा दिया गया. तीन तलाक हटा दिया गया. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया. उन्होंने कहा कि लव कुश समाज के होने के नाते हम लोगों का कर्तव्य है कि जो राम को लाए हैं उनको भी दिल से समर्थन करें. वहीं उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के अस्मिता का है. हम बिहारी को अपनी पहचान बनाने के लिए जमीन से जुड़े नेता नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में लाना है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के प्रतीक हैं. इन दोनों के कार्यकाल में बिहार एवं देश नई ऊंचाई छू रहा है. इसलिए इसी गति को बनाए रखने के लिए फिर से एनडीए की सरकार बनाने में आपका सहयोग जरूरी है. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को बरकरार रखना है. उन्होंने खास करके अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि उनके हित एनडीए सरकार बेहतर है. इसलिए दलित समाज के विकास एवं सुरक्षा के लिए नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले हमारी क्या स्थिति थी. हमारी जमीन हड़पी जाती थी. हम पर अत्याचार किया जाता था. सभा को ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें