जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने आमजनों की समस्याएं सुनी. इसमें आपसी विवाद, जमीन विवाद, अवैध कब्जा, मंईयां सम्मान योजना, कन्यादान योजना, सेविका, सहायिका पद, राशन नहीं मिलने, निजी विद्यालय में परीक्षा में शामिल नहीं होने देने, वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिलने आदि से संबंधित मामले आये. उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई के लिए अधिकारियों को अग्रसारित किया. डीसी ने जिलावासियों से कहा कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार व शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न एक बजे तक जनता दरबार लगाया जा रहा है. आप लोगों से अपील है कि अपनी समस्याओं को हमारे समक्ष नि:संकोच होकर रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

