चतरा. गया बस स्टैंड स्थित दयाल कांप्लेक्स में मंगलवार को नाई समाज की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समाज के संरक्षक चंद्रदेव ठाकुर ने की. बैठक में 24 जनवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. जयंती समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास स्थित कर्पूरी भवन परिसर में मनाया जायेगा. इसके अलावा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने व समाज के उत्थान पर चर्चा की गयी. बैठक में नगर अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय ठाकुर के अलावा बसंत ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, दीपक ठाकुर, उमेश ठाकुर, युगेश्वर ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, अरूण ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, रामकृपाल ठाकुर, रमेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

