वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बच्चों में दिल का दौरा (हार्ट अटैक) असामान्य है, लेकिन यह हो सकता है. इसका कारण जन्मजात हृदय रोग, कोरोनरी धमनी संबंधी विसंगतियां हो सकती है. ब्रह्मानंद अस्पताल के हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि बच्चे की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया. कार्डियक अरेस्ट के कई कारण हो सकते हैं. बच्चे के सिर में दर्द बताया जा रहा था. हो सकता है उसके ब्रेन में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो. वहीं आज के युवा अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से मोटापे का शिकार हो रहे हैं. ज्यादातर बच्चे फास्ट फूड, फैट से भरपूर चीजें ही खाना पसंद करते हैं. मोबाइल-लैपटॉप की वजह से उनकी शारीरिक गतिविधियां भी कम हो गयी है. जिसके कारण हार्ट अटैक, स्ट्रोक का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है.———————————————-
बच्चों में हार्ट अटैक के लक्षणभोजन करने में दिक्कत
सांस फूलना, छाती में दर्द वजन में कमीबार-बार निमोनिया होनाभोजन करते समय अधिक पसीना आनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है