24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमानत पर रहने वालों ने जननायक की उपाधि ही चुरा ली : मोदी

- कहा, नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आयेगी एनडीए सरकार

- राजद-कांग्रेस के शासन में डेढ दर्जन से अधिक जिले नक्सली हिंसा की चपेट में

समस्तीपुर :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– कहा, नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आयेगी एनडीए सरकार

– राजद-कांग्रेस के शासन में डेढ दर्जन से अधिक जिले नक्सली हिंसा की चपेट में

समस्तीपुर :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद कांग्रेस के लोग हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर चल रहे हैं. जमानत पर रहने वालों को चोरी की ऐसी आदत लगी है कि अब वे जननायक की उपाधि चोरी कर रहे हैं. यह भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान है. इसे बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. पीएम शुक्रवार को जिले के दुधपुरा में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. आज हर जगह विकास के काम हो रहे हैं. अगली बार एनडीए की सरकार बनी तो विकास को एक नई रफ्तार मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर हमारी सरकार के प्रेरणा पुंज हैं. उनके आदर्शों पर चलकर ही वंचितों, गरीबों, दलितों, महादलितों के हितों की रक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि संविधान लेकर घूमने वालों की सरकार में डाक्टरी की पढाई के लिये अखिल भारतीय स्तर पर कोटा होता है. उसमें पिछड़ों, गरीबों को आरक्षण नहीं था. एनडीए सरकार ने ही यह प्रावधान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के पहले दस साल तक केंद्र में कांग्रेस राजद की सरकार थी. इस कारण इन दस सालों तक केंद्र की सरकार ने बिहार के विकास को अवरुद्ध किया. कांग्रेस के शासन में बिहार को जितनी राशि दी गई एनडीए सरकार ने उससे तीन गुणा ज्यादा पैसा दिया है. जिससे बिहार में तेज रफ्तार से विकास हो रहा है. उन्होंने लोगों से मोबाइल का टार्च जलाने की अपील करते हुये कहा कि जब दिन में ही इतनी लाइट है हरेक के हाथ में लाइट है तो लालटेन की अब क्या जरूरत है. बिहार के लोगों को राजद और उसके साथी नहीं चाहिए. इंटरनेट डेटा की चर्चा करते हुये कहा कि एक जेबी डेटा एक कप चाय से भी सस्ता है. इस डेटा का लाभ युवा क्रिएटिव काम और रील के माध्यम से कमाई भी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel