शामिल होंगे 71038 विद्यार्थी, बिहार बोर्ड के पैटर्न पर पूछे जायेंगे ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव प्रश्नशिड्यूल के अनुसार फर्स्ट सिटिंग में हिन्दी व सेकेंड में संस्कृत की परीक्षा
औरंगाबाद/कुटुंबा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित आयोजित होने वाली नौवीं व 10वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से जिले के 239 हाइ स्कूलों में शुरू होगी. इसमें 94 राजकीयकृत हाइ स्कूल व 145 अपग्रेड तथा वित्त रहित हाइ स्कूल है. बीएसइबी ने जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से सभी संस्थानों को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा दिया है. वहीं, सीएस के रूप में सिस्टमैटिक परीक्षा संचालन करने की जिम्मेदारी संस्था प्रधान को दी गयी है. बोर्ड द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार शुरू दिन फर्स्ट सिटिंग में दोनों कक्षाओं के हिन्दी तथा सेकेंड सिटिंग में संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. जानकारी के अनुसार माह सितंबर के अद्धवार्षिक परीक्षा में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों नौवीं 10वीं कक्षा मिलाकर 71038 नामांकित विद्यार्थी शामिल होंगे.रफीगंज में अपेक्षाकृत अधिक विद्यार्थी
सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में रफीगंज प्रखंड में सबसे अधिक विद्यार्थी है. विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार नौवीं कक्षा में 4117 तथा 10वीं में 5004 नामांकित छात्र-छात्राएं है. इसी तरह से सदर प्रखंड मेें नौवीं में 3084 व 10वीं में 4179, बारुण प्रखंड में नौवीं में 2521 व 10वीं में 3008, दाउदनगर प्रखंड में नौवीं में 2437 व 10वीं में 2640, गोह में नौवीं के 3134 व 10वीं के 4136, देव में नौवीं के 2116 व 10वीं के 2558 कुटुंबा में नौवीं के 3581 तथा 10 वीं में 3797, मदनपुर में नौवीं के 2446 तथा 10वीं में 3032, नवीनगर में नौवीं के 3854 तथा 10वीं में 4306, ओबरा में नौवीं में 2595 तथा 10वीं में 3096 तथा हसपुरा प्रखंड में नौवीं में 2035 व 10वीं कक्षा में 2562 छात्र-छात्राए परीक्षा में शामिल होगे.पहली पाली 9:30 बजे से 12:45 तक व दूसरी दो बजे से 5:15 बजे तक
जिले के विभिन्न पल्स टू-हाइ स्कूल व इटंर कॉलेज में आज से एक साथ त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षा जारी रहेगी. नौवीं व 10वीं की परीक्षा छुट्टी 26 को इटंरस्तरीय परीक्षा 27 सितंबर को संपन्न होगी. बोर्ड द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से लेकर 12:45 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक ली जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा पूर्णरूपेण कदाचार मुक्त वातावरण में शांति पूर्ण संपन्न कराई जानी है, इसकी जिम्मेवारी बोर्ड ने संस्था प्रधान को दी है. बच्चों को मोबाइल फोन या चिट पुर्जा लेकर परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश पर रोक है. बोर्ड के पैटर्न पर परीक्षा में प्रश्न पत्र के कुल पूर्णाक का 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव और 50 प्रतिशत सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर चार विकल्पो में से सही एक का चयन कर ओएमआर सीट पर बने गोला का कलर करना है. बोर्ड ने कहा है कि प्रश्न पत्र के सील पैकेट खोलने से पहले वीक्षक के साथ-साथ दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप पैकेट के कवर पर अपना हस्ताक्षर बनायेंगे. इसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्र का वितरण किया जायेगा.क्या बताते हैं अफसर
बोर्ड ने परीक्षा संपन्न होते के साथ हीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रिजल्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही निर्धारित समय के अंदर हार्ड काॅपी और साफ्ट काॅपी के माध्यम से बोर्ड को परीक्षा परिणाम करना है. इस दौरान कोचिंग संचालक बच्चों को परीक्षा में शामिल होने देने में आनाकानी करेंगे, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अबसेंट विद्यार्थियो को भविष्य में दिक्कत हो सकती है.भोला कुमार कर्ण, डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा, औरंगाबादB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

