17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीटी रोड पर खड़े टेलर से पिकअप वैन टकराया, खलासी की मौत

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पंडुकी के पास गुरुवार की सुबह पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 07 के 2070) ने सड़क पर खड़े सरिया लदे टेलर (एनएल 01एल 7346) को

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पंडुकी के पास गुरुवार की सुबह पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 07 के 2070) ने सड़क पर खड़े सरिया लदे टेलर (एनएल 01एल 7346) को जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वैन के अगले हिस्से में खलासी अभिजीत कुमार (25 वर्ष ) फंस गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक फलडा-सोहोरहर कोलकाता का रहनेवाला बताया जाता है. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन का चालक बंगाल से डाभ लेकर कृषि बाजार बरवाअड्डा आ रहा था. इस दौरान सड़क पर खड़े टेलर से टकरा गया. घटना के बाद वहां भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. वहीं घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

अवैध पार्किंग हटाने की मांग :

घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रक, टेलर व अन्य भारी वाहनों के चालक नो पार्किंग स्थल पर सड़क पर खड़ा कर देते हैं. इसके कारण हमेशा जीटी रोड में दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से जीटी रोड पर अवैध पार्किंग में खड़े ट्रक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि लाउडस्पीकर से एनाउंस कर अवैध पार्किंग हटाने को कहा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel