रजरप्पा. रजरप्पा साइडिंग में गुरुवार सुबह सुरक्षा विभाग की टीम और अपराधियों में झड़प हुई. इसमें क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा सहित पांच लोग घायल हो गये. सुरक्षा पदाधिकारी श्री झा ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि रजरप्पा साइडिंग की ओर 60-70 मोटरसाइकिल से अपराधियों के प्रवेश कर चोरी करने की सूचना मिली थी. वह गश्ती दल में शामिल सुरक्षाकर्मी श्याम सुंदर रवानी, संतोष मिश्रा, मनोज कुमार एवं झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के जवान के साथ रजरप्पा साइडिंग गये. साइडिंग पहुंचते ही वहां मौजूद अपराधी मोटरसाइकिल के साथ फरार हो गये. चार मोटरसाइकिल में लदे कोयले को बरामद कर लाया जा रहा था. इसी बीच, वाशरी गेट के समीप 100-150 अपराधियों ने घेर कर मारपीट की. पत्थरबाजी कर बोलेरो के ड्राइवर रंजीत महतो का सिर फोड़ दिया. गश्ती दल के साथ उन लोगों का पीछा किया गया, तो भुचूंगडीह के विराट होटल के समीप आकाश केवट, सूरज केवट, सुधीर केवट, गुरुल केवट, विनोद केवट सहित 15 – 20 अपराधी घात लगा कर बैठे थे. मेरे पहुंचते ही वे लोग हम पर टांगी, कुदाल से हमला कर दिया. सुरक्षाकर्मी संतोष मिश्रा को भी घायल कर दिया. बचाने के दौरान श्यामसुंदर रवानी और मनोज कुमार भी चोटिल हो गये. उन्होंने कहा है कि पिछले माह भी भुचूंगडीह गांव के कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था. उधर, भुचूंगडीह निवासी शंकर केवट ने भी रजरप्पा थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि वह बकरी का चारा लाने के लिए जा रहे थे. इस बीच, आशीष झा और श्याम सुंदर रवानी ने हमें रोक कर कोयला चोरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

