jehanabad News : नवादा में ऑटो-बाइक में भिड़ंत, शराब तस्कर घायल होकर फरार

<P>आरा. नवादा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह ऑटो और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार शराब तस्कर जख्मी हो गया और मौके से फरार
आरा. नवादा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह ऑटो और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार शराब तस्कर जख्मी हो गया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शराब के साथ बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस ने शराब तस्कर की पहचान करने और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार शराब तस्कर चंदवा से पश्चिमी ओवरब्रिज की ओर जा रहा था, जबकि ऑटो ओवरब्रिज से चंदवा की ओर आ रहा था. इसी दौरान कश्यपनगर और वशिष्ठपुरी मुहल्ले के बीच दोनों की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में बाइक सवार जख्मी हुआ, जबकि ऑटो चालक सुरक्षित रहा. पुलिस फरार शराब तस्कर और बाइक मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.
बिहिया में दो बाइकों की भिड़ंत में चार युवक जख्मी
बिहिया थाने के कटेया चारमुहान के पास शनिवार की सुबह दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल युवकों में कटेया गांव निवासी लवकुश कुमार और प्रिंस कुमार शामिल हैं. दूसरे बाइक पर सवार दो अन्य युवकों का इलाज परिजन अपने स्तर से कर रहे हैं, जबकि लवकुश कुमार और प्रिंस कुमार को गंभीर स्थिति में आरा सदर अस्पताल लाया गया. लवकुश कुमार और प्रिंस कुमार अपने गांव से बिहिया बाजार की ओर जा रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवक बिहिया बाजार से कटेया गांव की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान कटेया चारमुहान के समीप दोनों बाइक आपस में टकरा गयी. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जख्मियों की मदद की. पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




