संवाददाता, पटना मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में रविवार को वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में मतदाता सत्यापन एवं नये युवा मतदाताओं को जोड़ने की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति पर जानकारी साझा की गयी. इस बैठक में सभी विधायक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, बीएलए.-1, प्रखंड अध्यक्ष सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष सक्रिय रूप से शामिल हुए. बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी पदाधिकारियों से संवाद कर मतदाता पुनरीक्षण अभियान की अद्यतन जानकारी प्राप्त की. साथ ही मतदाता सत्यापन एवं नये युवा मतदाताओं को जोड़ने की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने अब तक दो चरणों में संपन्न हुए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस अवसर पर मुख्य रूप से विधान परिषद में उपनेता सह कोषाध्यक्ष एवं सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं वरीय नेता अनिल कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

