7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू जिलाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री शैलेश के आरोप को किया खरिज

जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने पूर्व मंत्री शैलेश कुमार के संगठन द्वारा आमंत्रित नहीं करने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया.

कहा : सांगठनिक कार्यक्रम में नहीं होती उनकी हिस्सेदारी

मुंगेर. जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने पूर्व मंत्री शैलेश कुमार के संगठन द्वारा आमंत्रित नहीं करने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में कई सांगठनिक कार्यक्रम जिले में हुए, लेकिन उनकी हिस्सेदारी नहीं रही. ये बातें रविवार को गार्डन बाजार स्थित जदयू कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कही. जदयू के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि मुख्य रूप से मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि शैलेश कुमार हमारे चाचा है, उनसे हमारा हमेशा लगाव रहा है. पता नहीं किन कारणों से उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. उनको पता होना चाहिए कि जदयू में सिंगल सिस्टम से बुलाया जाता है. यहां अतिरिक्त और विशेष व्यवस्था किसी के लिए नहीं है. जदयू के साथियों को एक ही माध्यम से कार्यक्रम की सूचना दी गयी थी और सभी एनडीए नेता व कार्यकर्ता शामिल भी हुए. वे नहीं आये यह उनकी इच्छा है, उनका राजनीतिक फैसला हो सकता है. लेकिन संगठन पर बेवजह का आरोप उनको नहीं लगाना चाहिए. उनको स्वयं संगठन के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने जमालपुर में शनिवार को सम्पन्न एनडीए सम्मेलन का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि कार्यकर्ता पिछले 10-15 दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारी में रात-दिन एक कर दिये थे. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के विकास बनाम बिहार के विकास को पटरी से उतारने वालों के बीच है. बिहार के चुनाव में किसी व्यक्ति का कोई महत्व नहीं है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश के विकास के मुद्दे पर हमारा चुनाव है. जनता भी भली भांती इसे समझ व जान चुकी है और आने वाले चुनाव में विकास को वोट देकर एनडीए की मजबूत सरकार बिहार को देने का काम करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel