गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की बेलौटी पंचायत स्थित उसेवा गांव में जनसुराज पार्टी की ओर से लगातार पारिवारिक लाभ कार्ड बांटे जा रहे हैं. इस कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के सक्रिय नेता रंजीत सिंह कुशवाहा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पारिवारिक लाभ कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ कई अन्य सरकारी लाभ भी उपलब्ध कराये जायेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे और इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

