Jamshedpur News :
टाटा स्टील की विदेशी संयंत्र टाटा स्टील इजमुदीन प्लांट ने नीदरलैंड की वैटनफाल पावर जेनरेशन नीदरलैंड का सौ फीसदी इक्वीटी शेयर का अधिग्रहण कर लिया है. 1450 करोड़ रुपये की कीमत पर कंपनी का अधिग्रहण टाटा स्टील ने अपने इजमुदीन प्लांट के जरिये किया है. इसकी जानकारी एनएसइ और बीएसइ ने दिया है. टाटा स्टील के लिए ही वेलसेन पावर प्लांट काम कर रहा था. यह कंपनी टाटा स्टील को बिजली की सप्लाई भी करती है. डच इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत इस फैसले को मंजूरी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

