Jamshedpur News :
लोयोला स्कूल के छात्र शान मुर्मू ने सीआइएससीई राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है. उसकी इस जीत से स्कूल व पंचायत का नाम झारखंड राज्य में रोशन हुआ है. जमशेदपुर प्रखंड मुखिया संघ की ओर से शान मुर्मू व उनके माता-पिता को गुलदस्ता, गमछा व मिठाई देकर सम्मानित किया गया. शान मुर्मू जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत लुआबासा पंचायत के रहने वाले हैं. उनकी माताजी सिनगो मुर्मू पंचायत की मुखिया भी है. जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष-कान्हू मुर्मू ने कहा कि शान मुर्मू की यह उपलब्धि पूरे जिले और राज्य के लिए गर्व की बात है. ग्रामीण परिवेश से निकलकर उन्होंने साबित किया है कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती. हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आगे चलकर वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी झारखंड का नाम रोशन करेंगे. इस अवसर पर अन्य ग्रामवासी भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

