16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. पटमदा के ढोलकोचा गांव में डायरिया के नये 12 मरीज मिले, टीम पहुंची, पानी के नमूने लिए

Jamshedpur news.

पटमदा प्रखंड के ढोलकोचा, सबरपाड़ा और धुसरा गांव में डायरिया के मरीजों का मिलना जारी है. मंगलवार को 23 सितंबर को 12 नये मरीज मिले थे. इनमें से

Jamshedpur news.

पटमदा प्रखंड के ढोलकोचा, सबरपाड़ा और धुसरा गांव में डायरिया के मरीजों का मिलना जारी है. मंगलवार को 23 सितंबर को 12 नये मरीज मिले थे. इनमें से तीन को पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव सिंह ने बताया कि ढोलकोचा में डायरिया का पहला मरीज 17 सितंबर को मिला था. इसके बाद 22 सितंबर को सात नये मामले सामने आये, जिनमें से दो मरीजों को एमजीएम अस्पताल और पांच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटमदा में भर्ती कराया गया था. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी शोभा महतो, एएनएम मानिबाला महतो और सहिया सुकुरमनी मुर्मू की टीम लगातार मरीजों की जांच और दवा वितरण कर रही हैं. चिकित्सकों का दल भी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है. प्रशासन का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

सिविल सर्जन के निर्देश पर टीम पहुंची पटमदा

सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देश पर जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद ने पटमदा प्रखंड के ढोलकोचा, सबरपाड़ा और धुसरा गांव का दौरा किया. टीम ने डायरिया को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डॉ असद ने प्रभावित क्षेत्रों से पानी के नमूने लिए और ग्रामीणों को उबालकर पानी पीने और ओआरएस का घोल लेने की सलाह दी. उन्होंने डायरिया से ग्रस्त लोगों को जरूरत पड़ने पर पटमदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने को भी कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel