स्कूल से परीक्षा खत्म होने के बाद नाबालिग को बड़ौदा घाट ले गया चालक
पुलिस पहुंचकर आरोपी ऑटो ड्राइवर को लिया हिरासत में
साकची थाना में महिला पुलिस पदाधिकारी ने नाबालिग का बयान लिया
-आरोपी टेंपो ड्राइवर वीरेंद्र शुक्ला मानगो का रहने वाला
-साकची थाना में पॉक्सो एक्ट में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
Jamshedpur News :
शहर के एक प्रमुख स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा के साथ उसके ही टेंपो चालक वीरेंद्र शुक्ला ने अश्लील हरकत की. जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो टेंपो चालक ने उसे धमकी दी और डराने की कोशिश की. हालांकि छात्रा के चिल्लाने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने टेंपो चालक को करीब पांच किलोमीटर तक पीछाकर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर और साकची पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टेंपो चालक को पकड़ कर थाना ले गयी. घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की है.परीक्षा के बाद घर ले जाने की बजाय बड़ौदा घाट ले गया आरोपी
घटना के संबंध में छात्रा ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसकी अंतिम परीक्षा थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद हर रोज की तरह टेंपो चालक छात्रा को लेने के लिए स्कूल के गेट पर आया. लेकिन वह उसे लेकर घर न जाकर बागबेड़ा के बड़ौदा घाट की ओर ले कर गया. वहां पहुंचने के बाद टेंपो चालक ने खाना खाने की बात कह कर टेंपो के पीछे की सीट पर बैठ गया. उसके बाद टेंपो चालक ने उसे फल खिलाने का प्रयास किया. छात्रा के चेहरे पर लगे रंग को भी हटाने का प्रयास किया, तो उसने मना कर दिया. फिर चालक ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो ऑटो चालक ने पहले उसे डराया. छात्रा ने बताया कि इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. छात्रा के चिल्लाने के साथ ही टेंपो चालक उसे लेकर वहां से भागने लगा. नाबालिग लगातार चिल्लाकर मदद की गुहार लगा रही थी. राहगीरों ने किसी अनहोनी की आशंका मानते हुए ऑटो ड्राइवर का पीछा किया. बिष्टुपुर स्कूल ऑफ होप के समीप ओवरटेक कर राहगीरों ने ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया. पहले राहगीरों ने नाबालिग से बात की. नाबालिग ने रोकर पूरी घटना बतायी. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गये और ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी ने घटना को अपनी पहली गलती बतायी.बच्ची के बयान पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी. रोड जाम होने की स्थिति में बिष्टुपुर पुलिस पहुंची और आरोपी ऑटो ड्राइवर व पीड़ित बच्ची को बिष्टुपुर थाना ले गयी. पुलिस ने आरोपी का ऑटो, मोबाइल आदि जब्त कर लिया. सीमा विवाद की वजह से बिष्टुपुर पुलिस ने बच्ची व आरोपी ऑटो चालक को साकची थाना भेज दिया. वहां महिला पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित बच्ची का बयान लिया. फिर देर शाम को पीड़ित बच्ची के पिता के बयान पर आरोपी टेंपो चालक वीरेंद्र शुक्ला के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत साकची थाना में मामला दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी ने आरोपी ऑटो चालक से पूछताछ की. जिसमें आरोपी ने अश्लील हरकत करने की बात स्वीकार की. आरोपी मानगो का रहनेवाला है. वह पिछले दो साल से बच्ची को स्कूल छोड़ने और लाने का काम कर रहा था.आरोपी के मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो
पुलिस के आरंभिक जांच में आरोपी के मोबाइल में कई अश्लील वीडियो मिले हैं. जांच के दौरान गूगल सर्च की हिस्ट्री में भी पॉर्न साइट पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है