प्रतिनिधि, रामपुर.
सहकारिता विभाग की ओर से गुरुवार को पटना में दशरथ मांझी श्रम एवं निवारण संस्थान में कार्यक्रम आयोजित कर वर्ष 2024-25 में राज्य व जिलास्तर पर बेहतर कार्य करने वाले पैक्सों को सम्मानित किया. जिसमें कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड की जलालपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत प्रमाणपत्र व धनराशि देकर सम्मानित किया. बता दें कि जलालपुर पैक्स अध्यक्ष को लक्ष्य के अनुसार किसानों की धान के खरीद के साथ समयावधि के अंदर किसानों के धान का भुगतान खाते में करने व धान खरीद के बाद चावल के लॉट को पूरा करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है. उन्होंने किसानों की खेती में यंत्रों के सहयोग के साथ धान की खेती में खाद की कमी नहीं होने दी थी. रबी फसल की खेती, गेहूं, चना, मसूर आदि की खेती के लिए भी डीएपी व यूरिया खाद की कमी नहीं होने दी. साथ ही अन्य पैक्स से बेहतर कार्य को लेकर जिला से चयन कर राज्यस्तर पर सम्मानित किया गया. वहीं पैक्स अध्यक्ष श्रीसिंह ने शुक्रवार को बताया कि जलालपुर पैक्स में सीएससी है, जिससे पंचायत के किसान सहित सभी लोगों को लाभ मिलेगा. इसके अंतर्गत बैंकिंग वित्तीय सेवाएं, पैक्स का लेनदेन, बीमा फसल रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड ऑनलाइन, रेलवे प्लेन आदि कार्य करा सकते हैं. साथ ही बहुत जल्द जन औषधि केंद्र खुलने जा रहा है. जिसके अंतर्गत लोगों को बाजार मूल्य से सस्ते दामों में दवाइयां उपलब्ध होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

