दुमका. झारखंड प्रदेश जलसहिया यूनियन के बैनर तले जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा एवं कोषाध्यक्ष शर्मिला हांसदा के संयुक्त नेतृत्व में उपराजधानी दुमका में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. बाद में विभाग का घेराव भी किया गया. यह कार्यक्रम प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास की मौजूदगी में संपन्न हुआ. संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि जलसहिया के साथ विभाग सौतेलापन का व्यवहार कर रहा है. झारखंड सरकार द्वारा मानदेय राशि जिला में आवंटित करने के बाद भी अब तक जलसहिया को भुगतान नहीं किया गया है. जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जलसहिया मानदेय भुगतान के लिए प्रपत्र निर्गत किया गया है, जो गलत है और उसे अविलंब रद्द किया जाना चाहिए. बाद में धरने के बाद विभाग का घेराव किया गया और एक मांग पत्र पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

