Jamshedpur news.
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा शुक्रवार को मानगो से बहरागोड़ा के रास्ते होकर भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गयी. सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र समेत अन्य पदाधिकारी यात्रा को विदा करने बहरागोड़ा तक साथ गये. तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब से 17 सितंबर को निकली यात्रा तीन दिनों तक शहर में प्रवास पर रही. इस दौरान सिख समुदाय ने भव्य तरीके से यात्रा का स्वागत किया. शुक्रवार को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा से यात्रा निकल कर एग्रीको मैदान रोड होकर ह्यूम पाइप गुरुद्वारा पहुंची, जहां संगत ने स्वागत किया. मानगो डिमना रोड स्थित सिंह साहब होटल के पास सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के घर के बाहर जागृति यात्रा का स्वागत हुआ. जागृति यात्रा में शामिल सभी लोगों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. पटना तख्त के महासचिव इंदरजीत सिंह, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह व चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने जागृति यात्रा में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.नौ माह के हर फतेह सिंह को जागृति यात्रा में मिला सिरोपा
जागृति यात्रा शामिल नौ माह के हर फतेह सिंह को भी सीजीपीसी ने सम्मानित किया. हर फतेह सिंह जागृति यात्रा की आरंभता से यात्रा के साथ हैं. उनके पिता ज्ञानी सतनाम सिंह तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार हैं. यात्रा में उनकी पत्नी हरविंदर कौर (रोपड़) भी साथ ही चल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

