मुंगेर शहर के अड़गरा रोड स्थित कुशवाहा कल्याण समिति कार्यालय में शुक्रवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 51 वां शहादत दिवस मनाया गया. अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव मंडल ने की. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया और शोषितों-वंचितों के अधिकार की रक्षा करने का संकल्प लिया. संजीव मंडल ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद पिछड़ों, शोषितों, वंचितों एवं गरीबों के अधिकारों की आवाज बुलंद करने वाले नेता था. उनके अधिकारों की हमेशा रक्षा किया. यहीं कारण है कि उनको बिहार लेनिन की उपाधी दी गयी. हमारे नायक-हमारे आदर्श जगदेव प्रसाद एक नेता नहीं, बल्कि वह एक आंदोलन थे, विचार थे. जगदेव बाबू के विचार जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी 10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा और मेहनत करेगा धोती वाला और राज करेगा टोपी वाला यह नहीं चलेगा नहीं चलेगा. यह सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि सामाजिक न्याय के लिए हुंकार थी. जगदेव बाबू भले ही हम लोगों के बीच नहीं, लेकिन उनके विचारधारा आज भी हर गांव में हर गली में हर मोहल्ले में हर किसी के दिल में जिंदा है. मौके पर कुशवाहा कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश मंडल, पूर्व सचिव जय किशोर सिंह, ओम प्रकाश, अवधेश सिंह, सुदर्शन कुमार, अधिवक्ता शिशिर चंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

