संवाददाता, जामताड़ा. छठ महापर्व को लेकर शहर के विभिन्न छठ घाटों पर साफ-सफाई अभियान जोर शोर से चल रहा है. गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल राजाबांध तालाब पहुंचे और अपनी देखरेख में विशेष साफ-सफाई एवं घाट निर्माण कार्य करवाया. उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर और चुना छिड़काव, लाइटिंग, पेयजल और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें. इधर जामताड़ा में छठ पूजा की तैयारियां जोर पर हैं. राजाबांध, सरकार बांध, एसडीओ तालाब, रानी बांध, घोष बांध, अजय नदी सहित अन्य घाटों की सफाई और सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है. नगर पंचायत कर्मी घाटों की मरम्मत और रोशनी की व्यवस्था में जुटे हैं. चार दिवसीय पर्व 25 अक्तूबर को नहाय-खाय से शुरू होकर 28 अक्तूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

