इटखोरी. प्रखंड में दूसरे दिन शनिवार को भी घने कोहरे का असर रहा. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी कम रही. बाजार में भी चहल पहल नहीं थी. लोग अपने घरों में रहे. लोग अलाव जलाकर ठंड से बच रहे हैं. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी लोगों की उपस्थिति काफी कम रही है. गरीबों को सरकार की ओर से अब तक कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है. लोग कंबल मिलने का इंतजार कर रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है. सीओ सविता सिंह ने कहा कि फिलहाल इटखोरी चौक पर अलाव जलाया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एतवार बाजार के पास भी इसकी व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

