बीआरएबीयू की मेजबानी में होगा मुकाबला झपहां के तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण कॉलेज में आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की मेजबानी में हाे रहे इस्ट जाेन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष वाॅलीबाल टूर्नामेंट का आगाज 10 दिसंबर काे हाेगा. तिरहुत फिजिकल टीचर ट्रेनिंग काॅलेज झपहां में सभी मुकाबले हाेंगे. खिलाड़ियाें के साथ टीमाें के साथ आने वाले अधिकारियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी काॅलेज कैंपस में ही की गयी है. टूर्नामेंट में 52 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मंगलवार शाम तक 48 टीमाें के सदस्य पहुंच जायेंगे. शेष टीम के खिलाड़ी बुधवार तक पहुंचेंगे. विवि ने तैयारी पूरी कर ली है. आयोजन स्थल पर ही आवासन, भाेजन व प्रैक्टिस की व्यवस्था की गयी है. सभी टीम में 12 खिलाड़ियाें के साथ दो अधिकारी भी रहेंगे. रेलवे स्टेशन से खिलाड़ियाें काे आयोजन स्थल तक ले जाने के लिए विवि ने बस का इंतजाम किया है. विवि स्पाेर्ट्स काउंसिल के सचिव डाॅ अशाेक शाह ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 10 दिसंबर की सुबह 11 बजे हाेगा. तिरहुत शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण काॅलेज, झपहां में वाॅलीबाल के चार काेर्ट हैं. इसमें तीन काेर्ट खेलने के लिए तैयार हैं. एक काेर्ट पर खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे. सुबह 9 से रात 9 बजे तक मैच खेले जायेंगे. एक काेर्ट पर अधिकतम छह मुकाबले का शेड्यूल है. तीनाें काेर्ट पर दिनभर में 18 मुकाबले होंगे. अंतिम दिन 14 दिसंबर काे फाइनल के साथ पुरस्कार बंटेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

