संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र रसूलपुर सैयद से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला इंटर का एक छात्र तीन दिनों से लापता है. छात्र की मां रानी देवी ने थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए अपने ही रिश्तेदार पर आरोप लगाया है. लापता छात्र की पहचान 17 वर्षीय गोलू कुमार के रूप में हुई है, परिजनों के अनुसार, गोलू हर रोज की तरह सुबह टहलने निकला था, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार ने थाने प्राथमिकी दर्ज कराया है.प्राथमिकी में रानी देवी ने जमीन संबंधी पुराने विवाद का जिक्र करते हुए कहा है कि उनके पाटीदारों से लंबे समय से जमीन को लेकर तनातनी चल रही है. उन्हें आशंका है कि उसी रंजिश में उनके बेटे का अपहरण किया गया है. अहियापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस की मदद से छात्र की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

