22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ प्रखंड में महिला काॅलेज स्थापित कराने की होगी पहल: लुईस

राजकीय प्लस टू हाई स्कूल, रामगढ़ का वार्षिकोत्सव सह स्थापना दिवस समारोह विधायक डॉ. लुईस मरांडी और प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।

प्रतिनिधि, रामगढ़. राजकीय प्लस टू हाई स्कूल, रामगढ़ का वार्षिकोत्सव सह स्थापना दिवस समारोह सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह की मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ. लुईस मरांडी थीं, और विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू थे. समारोह की शुरुआत विद्या की देवी सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित करके की गई. विधायक डॉ. लुईस मरांडी, प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयामय मंडल, और मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चार्लेस बेसरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक अनीश मिश्रा कर रहे थे. समारोह में छात्र-छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर नृत्य नाटिका, स्वागत गान, लोक नृत्य, और एकांकी लघु नाटक आदि प्रस्तुत किए. स्वागत भाषण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की पिछले वर्ष की शैक्षणिक और खेल क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से यहां के छात्र-छात्राएं मैट्रिक और इंटर में जिले के टॉप टेन में शामिल हो रहे हैं. वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में जिले के टॉप टेन में रामगढ़ हाइस्कूल के आठ छात्र शामिल थे. जिले में पहला स्थान भी यहां की छात्रा अनु कुमारी ने प्राप्त किया था. जिला टॉपर होने के साथ-साथ अनु राज्य के टॉप 10 में आठवें स्थान पर थीं. खेल प्रतियोगिताओं में भी यहां के छात्र राज्य स्तर पर विजेता बने हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय में 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, लेकिन आवश्यकता के अनुसार संचालित करने के लिए भवन, पर्याप्त संख्या में शौचालय और आवश्यकता के अनुसार शिक्षक विद्यालय में नहीं हैं. हाल ही में यहां के चार शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है, साथ ही कुछ शिक्षक अन्यत्र प्रतिनियुक्त कर दिए गए हैं. कम वोल्टेज के कारण स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर की कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाता. सड़क के किनारे विद्यालय स्थित होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. विद्यालय में चहारदीवारी न होने के कारण भी दुर्घटना को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ती है. उन्होंने विद्यालय में छात्रावास के निर्माण सहित विद्यालय की अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए विधायक से पहल करने का आग्रह किया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रामगढ़ हाई स्कूल जैसे स्कूल का होना गर्व की बात है. यहां की उपलब्धियां राज्य स्तर पर प्रशंसित हैं. ऐसे स्कूलों में पढ़ना यहां के छात्र-छात्राओं के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि वे इस विद्यालय के कार्यक्रम में कुछ महीनों के अंतराल पर दूसरी बार शामिल हो रही हैं. यहां का शैक्षणिक माहौल बहुत अच्छा है, शिक्षक कर्मठ हैं और वे विद्यालय के बच्चों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विद्यालय की समस्याओं की जानकारी मिल गई है. विद्यालय के अपने पहले दौरे के दौरान उन्होंने यहां पर भवन की कमी पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया था, जिसके बाद नए भवन की स्वीकृति देने के साथ ही भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि वे वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कराने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि यहां पर उच्च शिक्षा संस्थानों की कमी को देखते हुए उन्होंने विधानसभा में प्रश्न उठाया है और सरकार से रामगढ़ में एक गर्ल्स कॉलेज खोलने का आग्रह किया है. साथ ही वे रामगढ़ हाई स्कूल में छात्रावास के निर्माण के लिए भी विधानसभा में प्रश्न उठा चुकी हैं. यहां शीघ्र ही छात्रावास का निर्माण भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे यहां के बच्चों की प्रतिभा से स्वयं अचंभित हैं. उनका प्रयास रहेगा कि यहां के बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने के लिए जिला और उससे ऊपर वाले कार्यक्रमों में यहां के बच्चों को भी प्रस्तुति का अवसर मिले, जिससे यहां के बच्चों की प्रतिभा का विकास हो और उन्हें बड़ा मंच मिल सके. कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू तथा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चार्लेस बेसरा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक तथा राजनीतिक- सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. हाइमास्ट लाइट का किया लोकार्पण विधायक डॉ लुईस मरांडी ने भालसुमर दुर्गा मंदिर और रामगढ़ जिला परिषद मार्केट में विधायक निधि से स्थापित हाइमास्ट लाइट का लोकार्पण किया. रामगढ़ प्रखंड के भालसुमर, रामगढ़ बाजार और गंगवारा में ये लाइटें ग्रामीणों की मांग पर लगायी गयी हैं, जिनकी लागत 5.28 लाख प्रति लाइट है. विधायक ने स्थानीय समस्याओं को दूर करने की प्रतिबद्धता जताई और रामगढ़ प्रखंड में सड़क परियोजनाओं, कोल्ड स्टोरेज और गोदाम निर्माण के प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने जामा और रामगढ़ के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इस दौरान प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, नंदलाल राउत, छोटेलाल मंडल, अशोक मंडल, मदन मंडल,राजेश कुमार गुप्ता मानु, राजू भगत, ललन कुमार, योगेन्द्र मास्टर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel