22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला में कृषि तकनीकों की दी जानकारी

दुमका में संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा जोयस बेसरा समेत कई कृषि विशेषज्ञ मौजूद थे। जिला कृषि पदाधिकारी निशा कुल्लु द्वारा समारोह का आयोजन किया गया और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में खरीफ फसलों के आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने की तकनीकी जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने फसल रोग निवारण, भूमि संरक्षण, पौधा संरक्षण और संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। विभिन्न विभागों के अधिकारी और किसान भी उपस्थित थे। साथ ही, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा लाभुक किसानों को छोटे ट्रैक्टर और पंप सेट वितरित किए गए।

प्रतिनिधि, दुमका नगर. सोमवार को संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा जोयस बेसरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, संयुक्त कृषि निदेशक सत्यप्रकाश, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दुमका के सह निदेशक एके साहा, कृषि वैज्ञानिक शैलेन्द्र मोहन और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक किरण कांदल उपस्थित थे. जिला कृषि पदाधिकारी निशा कुल्लु ने कर्मशाला का आयोजन किया और मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. जिला उधान पदाधिकारी और जिला योजना मूल्यांकन पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कर्मशाला का संचालन किया. कर्मशाला में उद्यान, कृषि, भूमि संरक्षण, पौधा संरक्षण और आत्मा से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. क्षेत्रीय अनुसंधान और कृषि विज्ञान केंद्र से आए वैज्ञानिकों ने फसलों में लगने वाले रोगों के निवारण के बारे में बताया. भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिव कुमार, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी शुभांकर गुप्ता, जिला कृषि अभियंता कृष्णकांत कुशवाहा, और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भी उपस्थित थे. कार्यशाला में प्रखंडों के एटीएम, एलटीएम, और प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपने साथ पांच-पांच किसानों को लेकर आए थे. कर्मशाला में खरीफ मौसम में फसलों के आच्छादन, उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि के लिए तकनीकी जानकारी दी गयी. जिला परिषद अध्यक्षा ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा लाभुक किसानों को छोटे ट्रैक्टर और पंप सेट वितरित किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel