जामताड़ा. महिला महाविद्यालय जामताड़ा में स्नातक एवं इंटर के विद्यार्थियों को अजीम प्रेम फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति योजना के पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया. संवाद संस्था के साथी क्रिस्टोफर मरांडी, पांडव मुर्मू एवं मेंटर काली कुमार घोष ने छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. उपस्थित विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के बारे में बताया कि झारखंड के सभी जिलों के जरूरतमंद छात्राओं को कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता करना है. ये स्कॉलरशिप सालाना 30000 रुपये है, जिसका उपयोग ट्यूशन फीस एवं शिक्षा पर करना है. एस स्कॉलरशिप पाठ्यक्रम के लिए कक्षा 10 एवं 12वीं की छात्रा सरकारी विद्यालय से नियमित रूप में पास किया हो और 2025-26 में मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम 02 से 05 वर्ष के प्रथम वर्ष में नियमित छात्र के रूप में प्रवेश लिया हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

