11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिया गठबंधन की बैठक संपन्न

प्रतिनिधि,सीवान.शुक्रवार को इण्डिया गठबंधन की बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में संपन्न हुई.बैठक में राजद,कांग्रेस,सीपीआई (माले ), वीआईपी, सीपीआई और सीपीएम के नेता शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

प्रतिनिधि,सीवान.शुक्रवार को इण्डिया गठबंधन की बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में संपन्न हुई.बैठक में राजद,कांग्रेस,सीपीआई (माले ), वीआईपी, सीपीआई और सीपीएम के नेता शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, सीपीआई (माले ) के जिला सचिव हंसनाथ राम, राजद के नगर अध्यक्ष ई. रमेश यादव, वीआईपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, सीपीआई के जिला सचिवमंडल सदस्य इरफ़ान अहमद एवं सीपीएम के जिला सचिव फूल महम्मद अंसारी ने कहा कि 20 वर्षों से बिहार की सत्ता पर काबिज भाजपा -जद(यू ) की डबल इंजन की सरकार के अपराध-भ्रष्टाचार से बिहार का आम जन परेशान है. यह डबल इंजन अब खटारा हो चुका है.बिना बदले अब बिहार आगे नहीं बढ़ सकता. पिछले दिनों वोटर अधिकार यात्रा में सीवान में उमड़े जनसैलाब ने परिवर्तन का संकेत दिया था.विगत विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को छः सीटों पर जीत मिली थी. इस बार आठों विधानसभा में जीत दिलाने का आह्वान सभी नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. विकास के लिए दें समर्थन: मंगल पांडे सीवान. सीवान में भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय ने जनसंपर्क अभियान की गति तेज कर दी है. शुक्रवार की सुबह उन्होंने फतेहपुर पालनगर में पूर्व मंत्री व्यासदेव प्रसाद के आवास से प्रभात फेरी का शुभारंभ किया. प्रभात फेरी के दौरान श्री पांडेय ने क्षेत्र की जनता से मुलाकात की और लोगों से कहा कि आप हमें सीवान के अमन-चैन और शांति के लिए वोट दें. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे आपकी सेवा के लिए सीवान भेजा है. मैं सीवान का बेटा हूं, सीवान का सेवक हूं, और सीवान के विकास के लिए लगातार काम करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि हर गली और हर मोहल्ले में लोगों के चेहरों पर एनडीए सरकार के प्रति भरोसा और विश्वास स्पष्ट दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आप सभी के अपार सहयोग और आशीर्वाद से इस बार फिर एनडीए की ऐतिहासिक जीत निश्चित है.जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश कुमार बंटी, अनुराधा गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, किरण गुप्ता, पूनम गिरी, वीरेंद्र गुप्ता, बबलू चौहान, बबलू शाह, अजीत कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, रामू गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel