गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड के गालूडीह में पत्थर माफिया इन दिनों पहाड़ को नुकसान पहुंचा रहे हैं. गालूडीह थाना क्षेत्र में पहाड़ पर अवैध खनन हो रहा है. गुरुवार को सूचना मिलने पर गालूडीह पुलिस लगड़ाडुंगरी पहुंची. इसके पहले माफिया जेसीबी मशीन और वाहन छोड़कर भाग निकले. खनन स्थल पर पहाड़ को तोड़कर पत्थरों का ढेर लगाया गया था. काफी दिनों से डुंगरी में चोरी-छिपे खनन चल रहा है. यह डुंगरी एनएच-18 से महज चंद फासले पर है. इसी मार्ग से खनन समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी गुजरते हैं. अवैध खनन से धीरे-धीरे पहाड़ गायब हो रहा है. डुंगरी में पहाड़ का पिछला हिस्सा लगभग गायब हो चुका है. रात में ट्रैक्टर व हाइव से होता है परिवहनयहां पत्थराें का खनन कर रात में ट्रैक्टर-हाइवा से परिवहन किया जाता है. पत्थर माफिया निडर होकर अवैध काराेबार कर रहे हैं. कई बार पत्थर माफिया जेसीबी मशीन लगाकर खनन कराते हैं. बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों को जान जोखिम में डाला जा रहा है. प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.सरकारी राजस्व को पहुंच रहा नुकसान
जानकारी के अनुसार, यहां से एक ट्रैक्टर पत्थर 2000 से 3000 रुपये में बेचा जाता है. अवैध कारोबार में न रॉयल्टी देनी पड़ती है, न चालान लेना पड़ता है. इसका सीधा नुकसान सरकारी राजस्व की हाे रहा है. दबे जुबान कुछ लाेगाें का कहना है कि शिकायत के बावजूद खनन विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है. लोग कहते हैं लकड़ाडुंगरी पहाड़ से धार्मिक आस्था भी जुड़ी है. बावजूद इसे बचाने की कोशिश नहीं की जा रही है.अवैध खनन की सूचना मिली है. इसकी जांच होगी. हालांकि उक्त डुंगरी रैयत प्लॉट है. खनन कर पत्थर को बेचा नहीं जा रहा है. वहां से पत्थर को सिर्फ साइड किया जा रहा है.
-सतीश कुमार नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

