खुशखबरी. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के समीप बना इको पार्क पर्यटकों के लिए खुला
: पहले दिन पार्क में प्रवेश की नि:शुल्क सुविधा मिली
चतरा. शहर से सटे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के समीप बना इको पार्क रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया. मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह, उपायुक्त कीर्तिश्री जी, आरसीसीएफ आरएन मिश्रा, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ (लोकार्पण) किया. इसके साथ ही पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि यह पार्क चतरा के लिए अनुपम उपहार है. वन विभाग के अधिकारियों ने चतरा के विकास के लिए सराहनीय कदम उठाया है. यह पार्क न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ायेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य व पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. उन्होंने लोगों से पार्क का आनंद उठाने की बात कही. साथ ही पार्क की साफ-सफाई व सुरक्षित रखने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है. वन विभाग की टीम ने पूरी मेहनत कर बनाया है. पार्क में हरियाली, पैदल पथ, बैठने की सुविधा, बच्चों के खेलने के उपकरण व आकर्षण झरना लगाया गया है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. यहां आने वालों लोगों से अपील की कि यहां साफ-सफाई का ध्यान रखें. कचरा न फैलायें. आरसीसीएफ ने कहा कि झारखंड राज्य का नाम ही वन से पड़ा है. पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है. इस तरह के पार्क से लोगों में जागरूकता आयेगी. बच्चों के मनाेरंजन का भी ध्यान रखा गया है. पार्क को सुरक्षित रखने के लिए आम लोगो का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि पार्क में कुछ कार्य अधूरा है, जिसे बहुत जल्द पूर्ण किया जायेगा. डीएफओ मुकेश कुमार ने कहा कि पार्क 72 एकड़ वन भूमि में बनाया गया है. पहले दिन लोगों को पार्क में प्रवेश की नि:शुल्क सुविधा दी गयी. बाद में प्रवेश शुल्क लगेगा. मौके पर जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, उत्तरी प्रमंडल के डीएफओ राहुल मीणा, एसी अरविंद कुमार, रेंजर सूर्यभूषण कुमार समेत कई पदाधिकारी, वनरक्षी व अन्य उपस्थित थे. इधर, इको पार्क का शुभारंभ होते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ पार्क में उमड़ पड़ी. लोगों ने शाम तक पार्क में लुत्फ उठाया. बच्चे भी आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

