गोपालगंज. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र में दाखिले के लिए एक बार फिर तिथि विस्तारित की है. इसमें कमला राय कॉलेज, महेंद्र दास महा विद्यालय नेचुआ जलालपुर, श्रीकांत बाबू डिग्री कॉलेज कुचायकोट में सेंटर है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नये प्रवेश (फ्रेश एडमिशन) और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 15 सितंबर कर दिया है. इससे उन हजारों छात्रों को बड़ा अवसर मिला है, जो किसी कारणवश समय रहते आवेदन नहीं कर पाये थे. जुलाई सत्र की एडमिशन प्रक्रिया 6 जून से ही शुरू हुई थी. विश्वविद्यालय ने पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की थी लेकिन छात्रों की बढ़ती संख्या और तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए इसे लगातार बढ़ाया गया. पहले 31 जुलाई, फिर 15 अगस्त और उसके बाद 31 अगस्त तक समय दिया गया. अब विश्वविद्यालय ने इसे एक बार फिर बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया है, जो इस सत्र का नवीनतम और संभवतः अंतिम विस्तार माना जा रहा है. यह नामांकन प्रक्रिया स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के लिए है. नये प्रवेशार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं पहले से नामांकित छात्र री-रजिस्ट्रेशन के लिए onlinerr.ignou.ac.in पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आवेदन के समय छात्रों को अपना फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि इग्नू द्वारा बढ़ाई गई यह अंतिम तिथि उन विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है जो दूर-दराज इलाकों से पढ़ाई करते हैं या जिनके पास समय और तकनीकी संसाधनों की कमी रहती है. विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि कोई भी इच्छुक छात्र उच्च शिक्षा के अवसर से वंचित न रह जाये. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. अंतिम दिनों में पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं, जिससे असुविधा हो सकती है. इग्नू ने छात्रों को अंतिम मौका दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

