21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : बाबूलाल के पास ठोस सबूत है, तो सरकार को उपलब्ध करायें : झामुमो

झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बार-बार झूठ का पुलिंदा बांधकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.

रांची.

झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बार-बार झूठ का पुलिंदा बांधकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. असल में उन्हें न तो तथ्यों की परवाह है और न ही राज्य के विकास की. तथाकथित शराब घोटाले की आड़ में जो सवाल वे सूत्रों के हवाले से उठा रहे हैं, वह किसी जिम्मेदार विपक्ष का नहीं, बल्कि निराश और हताश नेता का बयान लगता है. बाबूलाल के पास ठोस सबूत है, तो सरकार को उपलब्ध करायें. सरकार जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने पूछा कि मरांडी जी बतायें कि भाजपा शासित राज्यों मध्यप्रदेश, हरियाणा व छत्तीसगढ़ में हुए असली शराब घोटालों पर उन्होंने कभी क्यों चुप्पी साध ली?

सरकार आरोपी को कानून के अनुसार दंडित करने की नीति पर काम कर रही है

विनोद पांडेय ने कहा कि जहां तक एसीबी की कार्रवाई की बात है, तो सरकार किसी आरोपी को बचाने नहीं, बल्कि कानून के अनुसार दंडित करने की नीति पर काम कर रही है. श्री पांडेय ने कहा कि मरांडी जी अपने कार्यकाल का आईना देख लें. खुद मुख्यमंत्री रहते कितने भ्रष्टाचार मामलों पर उन्होंने कार्रवाई की थी? सच यह है कि झारखंड की जनता उन्हें नकार चुकी है और अब वे केवल झूठी बयानबाजी करके सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel