21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवीपुर में अंजुमन कमेटी ने मिलादुन्नबी पर्व पर निकाला जुलूस

हजरत साहब के बताये मार्ग पर चलने का लिया प्रण

देवीपुर. देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुमरबाद में शुक्रवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-मिलादुन्नबी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर अंजुमन कमेटी झुमरबाद ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, जुलूस में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. लोगों ने जुलूस के माध्यम से दुनिया में अमन चैन, मोहब्बत, इंसाफ व लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया. साथ ही आपसी भेद भाव को भी मिटाया. वहीं, जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत साहब के बताये मार्ग पर चलने का प्रण लिया. वहीं, ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कशीदे भी पढ़े गये. लोगों ने बताया कि नबी पैगंबर साहब के जन्म दिन के उपलक्ष्य में ईद-मिलादुन्नबी पर्व मनाया जाता है. कहा कि उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर बेहतर समाज का निर्माण होगा. साथ ही देश भक्ति का जज्बा भी भरा जा सकता है. मौके पर मो रजाउल मुस्तफा, हैदर अंसारी, सफीक अंसारी, मास्टर रफीक, हाफिज तजम्मुल, मौलाना नईम अख्तर, मंसूर आलम, अलाउद्दीन अंसारी, शाहबाज, अफरोज अंसारी, मौलवी ऐनल हक, शोएब, मास्टर मजाहिर, इकरामुल आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : हजरत साहब के बताये मार्ग पर चलने का लिया प्रण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel