21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या अभियुक्त को पकरीबरावां पुलिस ने धनबाद से किया गिरफ्तार

सात अभियुक्तों में तीन की हो गयी गिरफ्तारी, चार अब भी फरार फोटो कैप्शन-– हत्याकांड में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजती पुलिस. प्रतिनिधि, पकरीबरावां पकरीबरावां

सात अभियुक्तों में तीन की हो गयी गिरफ्तारी, चार अब भी फरार फोटो कैप्शन-– हत्याकांड में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजती पुलिस. प्रतिनिधि, पकरीबरावां पकरीबरावां पुलिस ने रविवार की मध्य रात्रि हसनगंज गांव में हत्या के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार नामजद अभियुक्त कुंदन कुमार यादव पिता सरयुग यादव है. उक्त नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी झारखंड के धनबाद में नाटकीय ढंग से की गयी. इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 22 जून को हसनगंज गांव के सत्येंद्र प्रसाद यादव को पोल्ट्री फार्म देखने की बात बोलकर गांव के ही अजय यादव और संजय यादव ले गये थे. वहीं, गांव के स्कूल के पास घात लगाये नामजद अभियुक्तों ने मारपीट शुरू कर दी. कुंदन कुमार यादव अपने हाथ में कुदाल से सत्येंद्र प्रसाद यादव के सिर पर वार कर दिया. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों के पहुंचने पर अभियुक्त भाग खड़े हुए और घायल को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया. मामले के संदर्भ में मृतक के पुत्र सुरेंद्र कुमार द्वारा पकरीबरावां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें कुल सात लोगों को मामले का नामजद अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए दो नामजद अभियुक्तों को उसी समय गिरफ्तार लिया था. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के धनबाद में छापेमारी की गयी. वहां से कुंदन कुमार यादव को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया. घटना में संलिप्त अन्य चार अभियुक्त अब भी फरार चल रहे हैं. इधर, पकरीबरावां थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही वे भी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel