10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गृहरक्षकों ने की लंबित भत्ता भुगतान की मांग

गृह रक्षकों ने लंबित भुगतान को लेकर डीसी को लिखा आवेदन

मधुपुर. उपकारा मधुपुर में प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों ने माह जुलाई अगस्त का लंबित भत्ता भुगतान अति शीघ्र करके को लेकर डीसी के नाम एक आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि हम सभी गृह रक्षक जिला समादेष्टा के आदेश अनुसार उपकारा में प्रतिनियुक्त है. पूरी निष्ठा के साथ हम सभी अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं. परंतु हम सभी का जुलाई व अगस्त माह का भत्ता भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जिससे हम सभी की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. भुखमरी की स्थिति हो गयी है. हम सभी ने कई बार उपकारा अधीक्षक को मौखिक निवेदन किया है. परंतु बताया गया कि नये पदाधिकारी आये है, आधार अपडेट व तकनीकी खराबी की समस्या से भुगतान नहीं हो पा रहा है. मजबूर होकर पत्र के माध्यम निवेदन है कि बकाया माह का भत्ता भुगतान अति शीघ्र कराया जाये. भविष्य में इस तरह की परेशानी न हो. आवेदन देने वालों में सुनील कुमार राय, मधुसूदन मेहरा, नरेश मंडल, रामकिशुन मेहरा, जनार्दन यादव, बलराम मंडल, नरेश दास, मनोरंजन सिंह, बासुकी कुमार दास, वरुण कुमार, सचिन महतो, सुबल चंद्र भोक्ता, नरेश कुमार यादव, वीरेंद्र पासवान, बासुदेव मेहरा, प्रभाकर मिश्रा, श्रीचंद्र मुर्मू, कृष्णदेव दास, नरेश दास, रकज कुमार मंडल, गोनेश्वर मरांडी, उबिलाल टुडू समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel