किशनगंज.स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान किशनगंज जिले में ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ रहा है. महज़ छह दिन में यहाँ 50 हज़ार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच, परामर्श, टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड जैसी सेवाओं का लाभ उठाया है. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि जिलेभर में अब तक एक हज़ार से अधिक शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें सामान्य और विशेष शिविर दोनों शामिल रहे. आँकड़ों के अनुसार, अब तक की उपलब्धियों में 21 हज़ार से अधिक लोगों की हाइपरटेंशन और डायबिटीज़ जांच,करीब 8 हज़ार महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग,7 हज़ार से अधिक गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच,14 हज़ार से अधिक महिलाओं की एनीमिया जांच,बच्चों को 10 हज़ार से अधिक टीके, करीब 1 हज़ार लोगों की टीबी जांच और दर्जनों निक्षय मित्र पंजीकरण, 35 हज़ार से अधिक लोगों को परामर्श सेवाएँ, 2,300 से अधिक आयुष्मान भारत कार्ड, साथ ही 160 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अभियान को सहयोग दिया है. सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि सिर्फ छह दिनों में 50 हज़ार से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े हैं. यह गर्व की बात है कि महिलाएँ अब संकोच छोड़कर स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण में आगे आ रही हैं. यही इस अभियान की वास्तविक सफलता है. वही गैर संचारी रोग पदाधिकारी कि डॉ. उर्मिला कुमारी ने कहा यह पहल महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य सुरक्षा और आत्मविश्वास देने का सबसे बड़ा प्रयास है. आँकड़े इस बात का प्रमाण है कि अब हर वर्ग इस अभियान से लाभान्वित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

