बांका.
नगर परिषद सभागार में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर परिषद से जुड़े सभी सफाई मित्र व कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. शिविर में दंत चिकित्सक डॉ पिंकी सिंह वर्मा व डॉ दिनेश पंडित द्वारा सैकड़ों सफाई मित्र के स्वास्थ्य की जांच भी की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर कोई बड़ा धन नहीं है. ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए. डॉ पिंकी सिंह वर्मा ने भी सफाई मित्रों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये. इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन, सीटी मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी सना फरहीन, सहायक योजना पर्यवेक्षक अमृतेश कुमार, कर संग्रह राजकुमार, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. नगर प्रशासन के द्वारा एसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को बूके देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

