बारसोई थाना परिसर बारसोई में रविवार को नये थानाध्यक्ष के आगमन तथा निवर्तमान थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरुणेश ने की. समारोह में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने विदाई दी. उनके स्थान पर रामचंद्र मण्डल ने बारसोई के नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरुणेश ने कहा कि नौकरी में आना जाना लगा रहता है. थाना अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने अपने कार्यकाल ईमानदारी से निभाई है. सरकार की गाइडलाइन का पालन किया. नये थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. विधि-व्यवस्था बनाए रखने की बात कही. स्वागत समारोह में पुलिस पदाधिकारी कर्मी सब इंस्पेक्टर नंदन कुमार, जेबा नियाज, मौसम कुमारी, राहुल कुमार, बिंदेश्वरी कुमार, मनोहर कुमार, जय नारायण यादव, चौकीदार शंकर राय, फुलेन राय, भारत राय, गणेश राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि में रोशन अग्रवाल, सीमा उमेश यादव, दुलाल चंद्र साहा उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

