10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा स्पेशल ट्रेन नवादा होकर कोलकाता से लखनऊ चलाये जाने पर खुशी

NAWADA NEWS.पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा पर मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह ने खुशी जाहिर की है. रेल मंत्री के प्रति आभार जताते हुए श्रीसिंह ने कहा कि मगही मगध नागरिक संघ लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा पर मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह ने खुशी जाहिर की है. रेल मंत्री के प्रति आभार जताते हुए श्रीसिंह ने कहा कि मगही मगध नागरिक संघ लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था. इसके लिए इस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक व सूचना जनसंपर्क अधिकारी को कई बार ज्ञापन सौंपा था. इतना ही नहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जीतनराम माझी से अनुशंसा करवायी गयी थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से निवेदन किया गया कि कोलकाता से यूपी, बिहार व झारखंड के लाखों लोग अपने निजी काम से रोज यात्रा करते हैं, इसलिए स्थायी और नयी ट्रेन भाया झाझा, नवादा होकर चलाने की मांग की. जिसका नाम मगही एक्सप्रेस रखने का सुझाव दिया गया. संघ के उदय शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, विजय सिंह, केदारनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, बिगेंद्र सिंह, विरेंद्र शर्मा, अर्जुन वर्मा, राजकुमार सिंह, रामवातर राम, विक्रम सिंह, संकेत शर्मा, गौतम कुमार सरगम, रविंदर सिंह, डॉ भगवत प्रसाद, नीतिश कपुर, प्रदीप कुमार, विमल सिंह, उमेश प्रसाद आदी ने खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel