22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैंडबॉल प्रतियोगिता में मगध की टीम ने कड़े मुकाबले में फाइनल जीता

अंडर-14 में मुंगेर प्रमंडल की टीम को एक गोल के अंतर से हराया

अंडर-17 में पटना की टीम ने मगध को पांच गोल के अंतर से हराया

हरिश्चंद्र स्टेडियम में चल रही

अंडर-14 में मुंगेर प्रमंडल की टीम को एक गोल के अंतर से हराया

अंडर-17 में पटना की टीम ने मगध को पांच गोल के अंतर से हराया

हरिश्चंद्र स्टेडियम में चल रही राज्यस्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल हैंडबॉल प्रतियोगिताफोटो

कैप्शन- मैच खेलते खिलाड़ी.

– विजेता टीम के खिलाड़ी.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयराज्यस्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी ग्रुपों का मैच कराया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का दमखम देखते बन रहा है. अंडर- 14 आयु वर्ग में सेमीफाइनल मैच में मुंगेर ने सारण को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मगध की टीम ने तिरहुत प्रमंडल की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला मगध और मुंगेर के बीच खेला गया, जिसमें मगध की टीम ने कड़े मुकाबले में एक गोल के अंतर से जीत हासिल की. इस प्रकार मगध की टीम विजेता बनी. वहीं, अंडर-17 आयु वर्ग के प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला पटना बनाम मगध के बीच खेला गया, जिसमें पटना की टीम ने पांच गोल के अंतर से हराकर अंडर-17 एज ग्रुप का खिताब जीता.

अंडर-19 का फाइनल मुकाबला आज

प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को अंडर-19 एज ग्रुप के प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. इसमें पटना एवं मगध प्रमंडल के बीच यह मुकाबला होगा. राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आधार पर तीनों आयु वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम का गठन किया जायेगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी संतोष कुमार वर्मा, श्याम सुंदर कुमार, अमन कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार सिन्हा, रवि कुमार, विक्की कुमार आदि लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, इस प्रतियोगिता का देखरेख शिवकुमार प्रसाद, सुनील कुमार सिंह कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel