कोदवारी व केंदुआबागी गांव में हाथी का उत्पात पत्थलगड्डा. झुंड से बिछड़ा एक हाथी सोमवार की रात दुंबी के कोदवारी व कुब्बा के केंदुआबागी गांव में उत्पात मचाया. स्कूल को क्षतिग्रस्त कर वहां रखा अनाज खाया. हाथी ने गांव में तीन मवेशियों को कुचल कर मार डाला, जबकि कुछ मवेशी हाथी के हमले में घायल हो गये. कोदवारी में प्राथमिक विद्यालय की खिड़की व दरवाजा तोड़ कर अनाज खा गया. केदुआबागी गांव में वकील दांगी की एक गाय व दो बछड़े को कुचल कर मार डाला. साथ ही कृष्णा दांगी की गाय को घायल कर दिया. हाथी के हमले की सूचना पाकर प्रभारी वनपाल खुर्शीद आलम, वनरक्षी रूपलाल यादव, तरूण रंजन कुब्बा व दुंबी गांव पहुंच कर हाथी से हुए नुकसान की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते ही हाथी गांवों में प्रवेश कर जाता है और उत्पात मचाता है. हाथी ने एक माह से सिमरिया व पत्थलगड्डा प्रखंड के कई गांवों में भारी नुकसान पहुंचाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

