भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा की ओर से रविवार को श्री गुरुनानक विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता करायी गयी. शाखा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में करायी गयी प्रतियोगिता में जुनियर में प्रथम श्री गुरुनानक विद्यालय, द्वितीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं तृतीय बाल शिक्षा मंदिर और सीनियर में प्रथम बाल शिक्षा मंदिर, द्वितीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं तृतीय श्री गुरुनानक विद्यालय की टीम रही. इसमें क्रमवार रूप से कई प्रकार के प्रश्न छात्र छात्राओं से किए गए. सभी सवालों का जवाब छात्र-छात्रओं ने अच्छे ढंग से दिया. प्रतियोगिता में प्रांतीय उपाध्यक्ष उदय शंकर उपाध्याय, सचिव राजेंद्र सिंह पूंछिया, कोषाध्यक्ष रमेश सिन्हा, संस्कार सचिव नवीनकांत सिंह, भूपेंद्र सिंह, कुंवरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, स्वप्ना कुमार, राहुल अग्रवाल, रोहित श्रीवास्तव, सावन कुमार, ब्यूटी कुमारी, नितेश नंदन, गौरव, मनजीत, पत्रकार अविनाश प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

