डी-26 फुटबॉल लीग में यंग ब्वायज क्लब को हरा दिया वरीय संवाददाता, मुजपफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला जूनियर फुटबॉल लीग के पहले सेमीफाइनल में गुरु फुटबॉल क्लब ने यंग ब्वाॅयज क्लब को 1- 0 से हरा दिया. इससे टीम फाइनल में प्रवेश कर गयी. पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ. खेल के 51वें मिनट में गुरु क्लब को सफलता मिली. उसके खिलाड़ी सुमित ने गोल कर टीम को एक शून्य से बढ़त दिलायी. इसके बाद किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली. इस जीत के साथ टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली. मैच का शुभारंभ मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील सिंह, मो सलाउद्दीन, राकेश पासवान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. निर्णायक अलीमुद्दीन सहायक निर्णायक इरशाद मलिक व दीपक, चौथे निर्णायक विपिन रहे. यह जानकारी मुख्य संयोजक मो सलाउद्दीन ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

