11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीटीपीएस दुर्गापुर व डीएसटीपीएस अंडाल में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2025 – स्वच्छोत्सव के अंतर्गत ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का सफल आयोजन किया गया.

अंडाल.

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2025 – स्वच्छोत्सव के अंतर्गत ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का सफल आयोजन किया गया. मौके पर डीवीसी के दो परियोजना-स्थल – दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) और दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन(डीएसटीपीएस) अंडाल ने अपने-अपने क्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित किया. अभियान का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों व गर्भवतियों में स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता व एनीमिया की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय समुदाय को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था. इसके तहत प्रतिभागियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, रक्ताल्पता की जांच, औषधि वितरण तथा पोषण व निवारक स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया. डीटीपीएस दुर्गापुर में यह कार्यक्रम अंगदपुर हाइ स्कूल में हुआ, जिसमें हाइ स्कूल और डीटीपीएस हाइ स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी सक्रियता से भाग लिया. लगभग 100 किशोरियां, गर्भवतियां और माताएं स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवाओं का लाभ उठाने पहुंचीं. प्रतिभागियों को स्वच्छता, संतुलित आहार व समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी गयी.

डीएसटीपीएस अंडाल की ओर से यह आयोजन श्रीरामपुर ग्राम पंचायत परिसर में किया गया. इसमें भी लगभग 100 महिलाओं, बच्चों और किशोरियों ने भाग लिया प्रतिभागियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, एनीमिया जाँच, औषधि वितरण और पोषण एवं स्वच्छता पर परामर्श प्रदान किया गया. स्थानीय समुदाय ने इस पहल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और इसे समाज के लिए लाभकारी बताया,

दोनों आयोजनों का नेतृत्व डीटीपीएस अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डीजीएम (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ दीपिका रॉय ने किया. उन्होंने महिलाओं को जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य, एनीमिया से बचाव, किशोर स्वास्थ्य सेवाओं और संतुलित पोषण के महत्व पर मार्गदर्शन दिया उनके परामर्श से उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके बड़े स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की प्रेरणा मिली,

कार्यक्रम का केंद्रीय संदेश “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” रहा यह संदेश स्पष्ट करता है कि यदि महिला स्वस्थ होगी तो पूरा परिवार और समाज सशक्त बनेगा इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के संयोजक एवं सीएसआर प्रबंधक मोहम्मद शमीम अहमद ने कहा कि निगम स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य, स्वच्छता और समग्र कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है भविष्य में भी इस प्रकार की पहलें और अधिक व्यापक स्तर पर की जाएंगी, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाएँ व परिवार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें. कार्यक्रम में अंगदपुर हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक परेश नाथ भुई, डीटीपीएस हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक ज्ञानतोश हलदार, और पंचायत सदस्य तपन दलाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel