7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: पीएनडी जैन उच्च विद्यालय की टीम ने प्रतियोगिता में मारी बाजी

Giridih News: खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 के आयोजन समिति सदस्य सह विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव एवं खेल शिक्षक ब्रजदीश कुमार ने सभी विजयी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. देव ने कहा कि कल सोमवार को इस प्रतियोगिता का चौथा एवं अंतिम दिन होगा. कुछ स्पर्धाओं के पश्चात समापन समारोह आयोजित होगा, आवर आल चैंपियन विद्यालय और ओवर ऑल चैंपियन प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया जाऐगा.

प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर 17 एवं अंडर 19 के फुटबॉल ववं वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र कुमार मंडल एवं खेल शिक्षा नोडल शिक्षक अनूप कुमार ने बताया कि आज फुटबॉल और वाॅलीबाॅल की सभी स्पर्धाएं आयोजित की गईं. अंडर 17 एवं अंडर 19 दोनों में पीएनडी जैन उच्च विद्यालय के बालकों की टीम ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया और चैंपियन बने, अंडर 19 बालक वर्ग में उउवि जरुआडीह की टीम फुटबॉल चैंपियन बनी.

सभी विजयी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

अंडर 19 फुटबॉल बालिका वर्ग में पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय डुमरी की टीम विजेता रही, जबकि अंडर 17 बालिका वर्ग के वाॅलीबाॅल में भी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने विजय का परचम लहराया. खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 के आयोजन समिति सदस्य सह विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव एवं खेल शिक्षक ब्रजदीश कुमार ने सभी विजयी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. देव ने कहा कि कल सोमवार को इस प्रतियोगिता का चौथा एवं अंतिम दिन होगा. कुछ स्पर्धाओं के पश्चात समापन समारोह आयोजित होगा, आवर आल चैंपियन विद्यालय और ओवर ऑल चैंपियन प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया जाऐगा. अनूप कुमार एवं दयानंद कुमार ने इस बात की जानकारी दी. मौके पर शिवशंकर यादव, जितेंद्र साव, जानकी हरिजन, रौशन कुमार पांडेय, महेंद्र महतो, दशरथ महतो, लीलमुनी कुमारी, प्रमिला सिंह, अन्नपूर्णा कुमारी सहित कई शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel