11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: तालाब की जमीन पर सीसीएल ने लगाया बोर्ड

Giridih News: रविवार को सीसीएल ने भूमि चिह्नित करते हुए उस पर चेतावनी बोर्ड स्थापित किया, जिससे यह साफ हो गया कि जमीन सीसीएल की है. बताया जाता है कि तालाब की यह जमीन पिछले कई दिनों से विवादों में रही है. भूमाफियाओं की नजर इस पर थी और कई बार अतिक्रमण की कोशिश भी की गई. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के विरोध और समय पर दी गई सूचना पर पचंबा थाना पुलिस और सीसीएल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया था. इसी कड़ी में अब सीसीएल ने जमीन को स्थायी रूप से चिन्हित कर बोर्ड लगा दिया है.

पचंबा थाना क्षेत्र के भंडारीडीह स्थित 28 नंबर में लंबे समय से विवादित तालाब की जमीन पर आखिरकार सीसीएल प्रबंधन ने अपना बोर्ड लगा दिया. रविवार को सीसीएल ने भूमि चिह्नित करते हुए उस पर चेतावनी बोर्ड स्थापित किया, जिससे यह साफ हो गया कि जमीन सीसीएल की है. बताया जाता है कि तालाब की यह जमीन पिछले कई दिनों से विवादों में रही है. भूमाफियाओं की नजर इस पर थी और कई बार अतिक्रमण की कोशिश भी की गई. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के विरोध और समय पर दी गई सूचना पर पचंबा थाना पुलिस और सीसीएल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया था. इसी कड़ी में अब सीसीएल ने जमीन को स्थायी रूप से चिन्हित कर बोर्ड लगा दिया है.

पार्क बनवाने की मांग

ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से अपील की है कि तालाब की जमीन को केवल खाली न छोड़ा जाए, बल्कि उसका सुंदरीकरण कर वहां पार्क का निर्माण किया जाए. उनका कहना है कि यदि जमीन को विकसित किया जाए तो यह न केवल लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा, बल्कि अतिक्रमण की आशंका भी समाप्त हो जाएगी. रविवार को बोर्ड लगाए जाने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इनमें एमडी अमजद अंसारी, सुरेश पासवान, मौलाना शाह आलम नूरी, मुमताज अंसारी, संदीप यादव, राजेंद्र पासवान समेत कई स्थानीय लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel